बगहा, अगस्त 1 -- बेतिया। पीतल और कांसे के बर्तन के गांव के रूप में मशहूर मझौलिया प्रखंड के कसेरा टोला के कारीगरों को मुरादाबाद भेजकर उनके कौशल विकास के लिए प्रशक्षिण दिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज ने बताया कि पटना के दीघा स्थित उपेंद्र महारथी शल्पि अनुसंधान केंद्र के द्वारा यह नर्णिय लिया गया है। इस कसेरा टोला के हुनरमंद लोगों को उनके कला कौशल को और अधिक निखारने के लिए उद्योग विभाग की पहल पर ऐसा नर्णिय लिया गया है। कारीगरों के लिए यह प्रशक्षिण कई चरणों में आयोजित किया जाएगा। 15 की टोली में बारी-बारी से चयनित कारीगरों को प्रशक्षिण के लिए मुरादाबाद भेजा जाएगा। इस कसेरा टोला में लगभग 100 परिवार ऐसे हैं जो कांसे और पीतल के तरह-तरह के बर्तन बनाकर जिला और जिले से बाहर उत्तर प्रदेश और नेपाल तक सप्लाई करते ...