किशनगंज, जून 10 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। कसेरा पट्टी प्रीमियर लीग सीजन 7 में फाइनल मुकाबले मे अरशमान इलेवन 11 ने मरगुब राइडर्स को 51 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया। शाहबाज 5 विकट लेकर 11 गेंद मे 31 रन बनाकर मैन ऑफ़ मैच का बना। पूरे टूनामेंट मे 17 विकट चटकाया। टीम के ऑनर राज आलम, अरमान ने टीम को दी बधाई। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में किशनगंज शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बरकतुल्लाह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर दास, गगनदीप सिंह उर्फ़ बल्लु, मुन्ना, नसीम,विक्की, तौफीक सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर डॉ.बरकतुल्लाह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन मे खेलकूद अतिआवश्यक है। आज कल के भागदौर के जिंदगी व मोबाइल के दुनिया में युवा खेल से दूर होते जा रहे हैं। इसलिए युवाओं से अपील है कि खेलकूद को दिनचर्या मे शामिल करें। वहीं वरीय अधिवक्ता शिशिर दा...