मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा के निकट आम के बाग में एक युवक का सब पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मोहित कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बताया जाता है कि युवक का शव पिछले 8 से 10 दिन से लटका हुआ था। शाहपुर क्षेत्र के कसेरवा नहर के निकट आम के बगीचे में सुबह सवेरे ग्रामीणों ने देखा कि आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। खेतों में काम कर रहे लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर शाहपुर थाना प्रभारी मोहित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी करते हुए पेड़ पर लटके शव को नीचे उतारकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, किंतु शव की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक लगभग 8 से ...