कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- पिपरी इलाके के कसेंदा गांव में गुरुवार का दिन गम और सदमे से भरा रहा। अलग-अलग घटनाओं में एक के बाद एक तीन ग्रामीणों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। परिजन रो-रोकर बेहाल रहे और पूरे गांव में शोक व्याप्त रहा। गांव निवासी 53 वर्षीय देवराज यादव पुत्र मोहन लाल पुणे में स्टेट बैंक में प्राइवेट गार्ड थे। 25 नवंबर को भतीजी की शादी में शामिल होने गांव आए थे। इसी दौरान बुखार आने पर पहले उन्हें तिल्हापुर मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर हालत न सुधरने पर प्रयागराज और बाद में लखनऊ के एक अस्पताल में ले जाया गया। गुरुवार सुबह करीब सात बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, गांव के 65 वर्षीय छोटे लाल का रात में सोते समय निधन हो गया। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। तीसरा हादसा उस समय ह...