बक्सर, जून 25 -- निराशा ग्रामीण इलाके के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हाल बुरा, समय से नहीं खुलते केंद्र इलाज कराने की उम्मीद लिए आए गांव के मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा फोटो संख्या-11, कैप्सन- बुधवार को कसिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बंद पड़ा ताला। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। प्रखंड के कसियां पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बुधवार को पूरे दिन ताला झूलता रहा। यहां तैनात एएनएम और सीएचओ अता-पता नहीं था। सेंटर बंद होने की सूचना पर पीएचसी से सीएचओ से फोन पर संपर्क करने की कोशिश हुई। लेकिन कसियां में तैनात सीएचओ ने फोन रिसीव नहीं किया। ग्रामीण इलाके के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने एक सीएचओ और दो एएनएम को तैनात किया है। ताकि गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ मरीजों को स़ेटर पर हर तरह की सुविध...