चतरा, दिसम्बर 20 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। शनिवार को ग्राम पोकला उर्फ कसियाडीह के ग्रामीणों की बैठक पंचायत सचिवालय पोकला उर्फ कसियाडीह में हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया सरिता कुमारी तथा संचालन दिलीप कुमार अंबष्ट ने किया। बैठक में पांच प्रस्ताव पारित किये गये। इसमे आम्रपाली प्रबंधन के द्वारा फर्जी तरीके से लिए गए ठडउ को रद्द कर नये सिरे से ग्राम सभा के माध्यम से दुबारा ठडउ लेने ,शिवपुर साइडिंग से विस्थापित पोकला उर्फ कसियाडीह के परसान टोला के विस्थापित हुए ग्रामीणों को विस्थापित का दर्जा देने, उरफ की बैठक में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, रेलवे लाइन के निर्माण में पडने वाले भूमि के अलावा जो अतिरिक्त भूमि है उस पर से सेक्शन 9 हटाने की मांग की गयी तथा पोकला उर्फ कसियाडीह को विस्थापित गांव का दर्जा देने की मांग शामिल हैं। बैठक में...