पलामू, नवम्बर 30 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा अंचल अंतर्गत कसियाडीह गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भवन निर्माण के लिए रविवार को शिलान्यास किया गया। मनिका क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने ऑनलाइन शिलान्यास किया और कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। अभिभावकों के साथ जागरूक समाज को पहल करनी चाहिए कि सभी बच्चे स्कूल जाएं और शिक्षा हासिल करें। विधायक ने पढ़ाई के लिए बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने डीएसई भी पलामू के छात्रों की समस्याओं की जानकारी दी है। साथ ही शीघ्रता से उनके विकास की दिशा में कदम उठाने का अनुरोध किया है। विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से स्वीकृत पलामू के कसियाडीह विद्यालय में पहुंचने पर लगता है कि स्कूल का क्लास रूम प्लेटफार्म पर रुका है। ...