पलामू, दिसम्बर 5 -- कसियाडीह के मवि में बाल संसद गठित सतबरवा। पलामू जिला के सतबरवा प्रखंड में कसियाडीह गांव स्थित मवि में शुक्रवार को बाल संसद का गठन किया गया। अर्पणा को प्रधानमंत्री जबकि रितिक को उप-प्रधानमंत्री चुनाव गया। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री नेहा और रामशरण, पोषण मंत्री अंजू तथा चंदन, उपस्थिति मंत्री राहुल व दीपांजली कुमारी, पर्यावरण मंत्री पीयूष, खेलकूद मंत्री अमेरिका कुमारी, संचार एवं संपर्क मंत्री सुहानी व कौशल, विकास मंत्री मनजीत, न्यायमंत्री सिमरन, छात्रवृत्ति मंत्री अंकित तथा शिक्षा मंत्री प्रीति चयनित की गई। हेडमास्टर गोविंद प्रसाद ने बताया कि विद्यार्थियों में संसदीय व्यवस्था की समझ विकसित करने के लिए बाल संसद का गठन किया गया। पांच से आठ क्लास के 250 बच्चों ने चुनाव में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...