बांका, जून 21 -- बांका। एक संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 अंतर्गत एकसिंघा गांव में सड़क पर झुका हुआ बिजली पोल स्थानीय लोगों के लिए खतरे का कारण बना हुआ है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है।ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का खंभा महीनो से झुका हुआ है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। प्रमिला देवी और सविता देवी ने बताया कि स्कूल से आने के बाद बच्चे रोड पर ही गांव में खेलते हैं। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग को दी गई, लेकिन अब तक किसी तरह की मरम्मत या हटाने की कार्रवाई नहीं हुई है।ग्रामीण शेखर सुमन, नवीन मंडल, सुशील मंडल, राम अवतार मंडल, कुंदन मंडल, मकेश्वर मंडल, उषा देवी, राजू यादव, बबीता देवी, सिबिता देवी, परमिला देवी सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि स्थानीय वार्ड पार्षद को भी कई बार इस सं...