प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। प्रवर्तन दल द्वितीय की टीम ने बिजली विभाग के अधिकारियों संग कसारी-मसारी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए कटियामारी से चल रहे ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर का भंडाफोड़ किया। टीम प्रभारी अमित कुमार सिंह और अवर अभियंता रोहित मौर्या के नेतृत्व में छापेमारी की गई। हाते में खड़े कई ई-रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज होते पाए गए। कार्रवाई शुरू होते ही हड़कंप मच गया और लोग तार खींचने लगे, लेकिन तब तक अधिकारियों ने वीडियो बना लिया। इसके अलावा चार घरों में भी बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर शमन शुल्क तय किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...