नई दिल्ली, जुलाई 13 -- - राष्ट्रपति ने हर्षवर्धन शृंगला, सदानंदन मास्टर एवं मीनाक्षी जैन को भी किया मनोनीत - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को दी संसदीय जीवन के लिए शुभकामनाएं नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्यसभा के लिए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मनोनीत किया है। इनमें मुंबई आतंकी हमले के दोषी अजमल कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले उज्जवल निकम, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला, केरल में समाज सेवा से जुड़े सी. सदानंदन मास्टर और इतिहासकार मीनाक्षी जैन शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के लिए नामित उज्जवल निकम को मुबारकबाद देते हुए कहा कि निकम का कानूनी क्षेत्र और हमारे संविधान के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। वह न सिर्फ एक सफल वकील रहे हैं, बल्कि महत्वपूर्ण मामलों में न्याय दिलाने में सबसे आग...