अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर की सरकार आपके द्वार मुहिम के तहत महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार ने नगर निगम की टीम के साथ कई वार्ड का निरीक्षण किया और जनसमस्या से रूबरू हुए। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान ऋषि टोला से चौक-फतेहगंज मार्ग को जोड़ने वाली गली में महापौर ने टूटी पटिया को बदलने का निर्देश दिया। यहां मशीन से सफाई के बावजूद जलजमाव की स्थिति रही। निरीक्षण में महापौर को पार्षद हरिश्चंद्र ने पोकलैंड लगाकर नाले की गहराई बढ़ाने की जरूरत बताई। महापौर ने गली में भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए बैरियर लगाने का निर्देश दिया। फतेहगंज चौराहे पर व्यापारियों ने महापौर का फूलमाला से स्वागत किया। महापौर ने यहां गली में स्लोप तत्काल प्रभाव से बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रामजानकी मंदिर परिसर पहुंचकर दु...