जहानाबाद, अगस्त 10 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। परस विगहा थाना क्षेत्र के कसवां गांव स्थित स्कूल के समीप बधार में रविवार की दोपहर एक घोड़े ने गांव की निवासी एक महिला सरस्वती देवी को काटकर जख्मी कर दिया। उक्त महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस संबंध में बताया गया है कि घोड़ा स्कूल के समीप बधार में था। उक्त महिला उस रास्ते से गुजर रही थी। घोड़े के पास से गुजरने के दौरान अचानक उसने महिला पर हमला कर दिया। हल्ला करते हुए वह अपनी जान बचाने के लिए भागी लेकिन तब तक घोड़े ने महिला को काटकर जख्मी कर दिया। हल्ला सुन कई लोग दौड़े और घोड़े को खदेड़कर भगाया। जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...