दरभंगा, अगस्त 25 -- गौड़ाबौराम। कसरौड़ बसौली गांव में चार बच्चों की मौत की घटना के 40 घंटे बाद भी कोई सरकारी मुलाजिम कसरौड़ बसौली नहीं पहुंचे। बीडीओ ने भी शवों के अंतिम संस्कार के लिए सरकार की ओर से प्रदत्त कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि का भुगतान करने से अपने को अलग रखा। कसरौड़ बसौली पंचायत के सरपंच शंकर कुमार झा ने सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। गौड़ाबौराम प्रखंड के अंचलाधिकारी ने बताया कि शनिवार को जिले में बैठक थी। लौटने में देर हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...