फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा में गंदगी से लोग आजिज आ चुके हैं। गंदगी का ढेर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है पर पालिका के कर्मी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। फतेहगढ़ के कसरट्टा तिराहा मोहल्ला (पुराना सेंट्रल बैंक तिराहा के सामने) में लगे कूड़े के ढेर ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। यहां लगे कूडे़ के ढेर से उड़ रही दुर्गंध से घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। हाल फिलहाल ही नहीं काफी समय से लगे इन कूड़े के ढेरों पर पालिका प्रशासन के किसी भी कर्मचारी का कोई ध्यान नहीं गया। जबकि आए दिन कर्मचारियों की इस मार्ग पर आवाजाही होती है लेकिन वे इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से संक्रमक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। अब तो हालात यह है कि लोग राह चलते भी चुपके से यहां कू...