कुशीनगर, मार्च 10 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित रिर्जव पुलिस लाइन ग्राउण्ड परिसर में सर्किल कसया और सर्किल तमकुहीराज टीम के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें कसया सीओ सर्किल ने तमकुहीराज सर्किल को 44 रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर रविवार को पुलिस लाइन ग्राउण्ड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच सर्किल कसया और सर्किल तमकुहीराज की टोम के बीच खेला गया। इसमें सर्किल कसया की टीम विजयी रही। क्रिकेट मैच के दौरान सर्किल कसया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर कुल 117 रन बनायी। इसके जवाब में सर्किल तमकुहीराज की टीम 11.5 ओवर मात्र 73 रनों पर सिमट गयी। कसया सीओ सर्किल की टीम 44 रन से मैच जीत लिया। विजेता टीम से उत्कृ...