कुशीनगर, मई 15 -- कुशीनगर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम कुशीनगर ने जनपद के समस्त विद्यालय के प्रबन्धक व प्रधानाचार्यों को बताया था कि सुप्रीम कोर्ट एवं शासन द्वारा जारी मानक के अनरूप समस्त स्कूली वाहनों में कैमरा, स्पीड गवर्नर, सीट बेल्ट, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, चालक का व्यवसायिक लाइसेन्स के साथ चालक व परिचलाक का पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन तथा स्कूल के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य का मोबाइल नम्बर, हेल्प लाइन नंबर अंकित कराने का निर्देश जारी किया गया है। डीएम के निर्देश पर जनपद के समस्त विद्यालयों के स्कूली वाहनों के फिटनेस की भौतिक तकनीकी निरीक्षण के लिए कैम्प का आयोजन कसया व पडरौना में किया गया है। 16 मई को बुद्धा पार्क रविन्द्रनगरधूस में समय 08.00 बजे से 01.00 बजे तथा कसया के लीलावती देवी स्टेडियम में समय 2.00 बजे से 06.00 बजे त...