कुशीनगर, मार्च 8 -- कुशीनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नर्इ दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर सुशील कुमार शशि की अध्यक्षता में कसया व पडरौना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज होगा। इसमें अधिक से अधिक मुकदमों को निस्तारित करने पर जोर दिया जाएगा। जिला जज सुशील कुमार शशि ने सभी अपर जिला जज एवं मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...