कुशीनगर, फरवरी 25 -- कुशीनगर। निज संवाददाता वृद्धाश्रम कसया कुशीनगर में निवास करने बुजुर्गों ने एक दिन पूर्व प्रयागराज के आयोजित महाकुंभ के संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई है। स्नान करके सोमवार की दोपहर कसया पहुंचे उत्साहित बुजुर्गों ने बताया कि संगम स्नान करने से जीवन धन्य हो गया है। पिछले 22 फरवरी को जिला दिव्यांग अधिकारी अभय पांडेय व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हाटा सुधीर राव ने बुजुर्गों के बस को महाकुंभ प्रयागराज के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। अतिथियों ने बुजुर्गों को माला पहनाकर स्वागत करते हुये प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया था। असीम अरुण समाज कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन में वृद्धाश्रम कसया कुशीनगर के वृद्धजनों को महाकुंभ 2025 में 23 फरवरी को पावन स्नान कराया गया। इसमें 22 बुजुर्ग शामिल रहे। इनमें 13 महिला व...