कुशीनगर, जुलाई 27 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिले की कसया थाने की पुलिस ने नगर के होटालों में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए इसमें लिप्त 10 युवतियों एवं छह युवकों समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। दो होटलों में देह व्यापार का धंधा चलाने वाले संचालक छापेमारी के दौरान फरार हो गये, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी संतोष कुमार मिश्र ने यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पुलिस को कसया के हाटलों में सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी। शुक्रवार देर शाम को सीओ कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कसया पुलिस टीम व महिला थाना की संयुक्त टीम द्वारा थाना कसया क्षेत्र से अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गैंग के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। दो होटलों होटल पर्ल एवं उत्सव मैरेज लान में छापेमारी कर अ...