कुशीनगर, जून 30 -- पडरौना, निज संवाददाता। शनिवार की रात कसया बिजली घर का मुख्य ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के चलते जिले में बिजली संकट खड़ा हो गया। कसया, पडरौना, रवींद्रनगर, फाजिलनगर सहित कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। शाम पांच बजे के बाद बिजली आपूर्ति कुछ हिस्सों में बहाल हो सकी, जबकि कई क्षेत्रों में रात से ही बिजली उपभोक्ता परेशान रहे। सदर विधायक मनीष जायसवाल की मौजूदगी में बिजली निगम के अभियंता पडरौना और रवींद्रनगर उपकेंद्र की लाइट रामधाम विशुनपुरा उपकेंद्र से जोड़ने में लगे रहे। सदर विधायक ने बताया कि लाइन जुड़ जाने के बाद आधा पडरौना शहर, दुदही फीडर सहित कई गांवों का बिजली संकट कम हो जाएगा। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि पडरौना और कसया उपकेंद्र को आने वाली बिजली रात में 63 एमवीए के ट्रांसफार्मर के खराब होने के बाद ...