सोनभद्र, जनवरी 7 -- केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। राबर्ट्सगंज तहसील के कसया खुर्द राजस्व गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया की संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर चकबंदी विभाग ने राजस्व विभाग को हैंड ओवर कर दिया। इस कार्यवाही से ग्रामीण किसान काफी प्रसन्न दिखे। बताते चलें कि लगभग डेढ़ वर्ष से कसया खुर्द गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें माह मई में समस्त किसानों को प्रस्तावित चक मापी कर उन्हें जोत कोड करने का अधिकार दे दिया गया। सात जनवरी को राजस्व विभाग के लेखपाल साजिद खान, कानूनगो रामराज यादव, चकबंदी विभाग के लेखपाल सौरभ सिंह की उपस्थिति में कसया खुर्द गांव में चौपाल आयोजित की। ग्राम प्रधान एवं कसया खुर्द के किसानों द्वारा प्रस्ताविक चक पर खेती बारी एवं जोत कोड करने की बात स्वीकार करने पर राजस्व विभाग द्वारा संपूर्ण प्रपत्र चकबंदी विभाग से ह...