कुशीनगर, दिसम्बर 16 -- कुशीनगर। कसया गन्ना समिति से किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर गन्ने का बीज प्राप्त होगा। गन्ना समिति चार प्रजातियों का दस कुंतल गन्ने का बीज किसानों को मुहैया करायेगा। इसके अलावा कसया समिति के 31 सौ किसानों के खाता में 118 लाख रूपये गन्ना मूल्य चीनी मिल ने भेज दिया है। कसया परिक्षेत्र में शरद कालीन गन्ना बुवाई का क्षेत्र बढ़ाने व गन्ना विकास के लिए चीनी मिल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए ढाढा चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष आरके गुप्ता की देखरेख में विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। कसया गन्ना समिति के ग्राम अभिनायकपुर में शरदकालीन गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रगतिशील गन्ना किसान रामचंद्र यादव व संचालन गन्ना विकास अधिकारी दीपक तिवारी ने किया। गन्ना प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच गोरखपुर के पूर्व सहा...