बोकारो, नवम्बर 22 -- कसमार, प्रतिनिधि । राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार में शनिवार को आयुर्विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को योगासन के महत्व एवं स्वास्थ्य जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया गया। आयुष चिकित्सक डॉ रुचिका कुमारी एवं डॉ प्रमिला कुमारी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं निरोग रहने हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर विभागीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मलेरिया एवं मच्छरजनित अन्य बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक संदेश दिया। मौके पर योग प्रशिक्षक संतोष कुमार महतो ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराते हुआ पैकेट बंद खाद्य पदार्थों से होने वाले नुकसान से अवगत कराया एवं घर के बने हुए शुद्ध भोजन करने की सलाह दी। बताया कि मैदा, नूडल्स, चीनी, पिज्जा, बर्गर...