बोकारो, सितम्बर 12 -- राज्य संपोषित पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय, कसमार में राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को द्वितीय विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित हुई। बैठक में बच्चों की उपस्थिति, लर्निंग गैप को पाटने की योजना, सह-शैक्षणिक विकास और शिक्षकों व अभिभावकों के बीच संवाद पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि उत्पाद एवं मद्यनिषेध, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अभिभावकों व शिक्षकों से छात्र-हित में मिलजुलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोमिया की पूर्व विधायक बबिता देवी ने विद्यालय की उज्ज्वल प्रगति की कामना की, जबकि प्रखंड प्रमुख नियोति दे ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए योजनाबद्ध तैयारी पर जोर दिया। विद्या...