बोकारो, जून 16 -- कसमार, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान बोकारो की ओर से रविवार को कसमार प्रखंड के दो स्वतंत्रता सेनानी काशीश्वर प्रसाद चौबे व कोका कमार के सम्मान में वृक्षारोपण एवं मिट्टी संग्रह अभियान चलाया गया। संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा मुकुल के नेतृत्व में टीम सबसे पहले कसमार के गर्री निवासी स्वतंत्रता सेनानी काशीश्वर प्रसाद चौबे के घर पहुंची, जहां स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों से मिलकर उनके परिवार की स्थिति व परेशानियों को सूचीबद्ध किया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी के घर के सामने की मिट्टी संग्रह की गई, जो बोकारो एवं रांची में वृक्षारोपण में उक्त मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। विशाल चौबे ने बताया कि काशीश्वर प्रसाद चौबे के नाम पर बहादुरपुर से पिरगुल पथ के दोनों छोर पर नामकरण करने, बहादुरपुर के सामने बने तोरण द्वार ...