बोकारो, अक्टूबर 1 -- कसमार एवं जरीडीह प्रखंड के विभिन्न गाँव में दुर्गा पूजा की महाष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंगलवार सुबह से ही सभी मंदिरों के सामने स्थित जलाशयों से श्रद्धालुओं ने दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिरों की परिक्रमा की। इसके पश्चात अष्टमी पूजा की शुरुआत हुई। सभी मंदिरों में अष्टमी की पूजा सुबह 9 बजे प्रारंभ हुई जो दोपहर 12 बजे समाप्त हुई। इस दौरान कसमार प्रखंड मुख्यालय से सटे धधकिया, चट्टी, कसमार बाजार टांड़ सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, चौबे परिवार द्वारा स्थापित प्राचीन दुर्गा मंदिर व जरीडीह प्रखंड के बहादुरपुर, बारू समेत अन्य मंदिरों में आचार्य एवं पुजारी के मंत्रोच्चार के बीच महाष्टमी एवं संधि पूजा सम्पन्न हुई। जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस दौरान या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थ...