बोकारो, सितम्बर 1 -- कसमार, प्रतिनिधि। कसमार प्रखंड के तीन कोनिया बाजार टांड़ कसमार एवं खैराचातर बाजार में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार के द्वारा संचालित वज्रपात से सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को वज्रपात से बचाव एवं इससे जुड़ी अन्य जानकारी दी गयी। वज्रपात से बचाव को लेकर स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मंजुरा की शांति कुमारी को प्रथम, सहिस्ता कुमारी को द्वितीय एवं कसमार चट्टी के सन्नी कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। एलईडी वैन से जागरूकता अभियान से संबंधित लघु फिल्म, नुक्कड़ नाटक एवं दीवाल लेखन भी किया गया। बताया गया कि सोमवार को भी यह कार्यक्रम कसमार प्रखंड के प्लस टू हाई हरनाद व उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुकरपुर में आयोजित किया जाएगा। कार्य...