बोकारो, नवम्बर 4 -- कसमार। कसमार स्थित नारायण कृषि केंद्र में झारखंड सरकार कृषि विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये गेहूं एवं सरसों के बीज का वितरण 50 प्रतिशत अनुदान पर मंगलवार को प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंचल कुमार ने उद्घाटन किया। इस दौरान कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कसमार प्रखंड के सभी पंजीकृत किसानों को सरकारी अनुदानित मूल्य पर गेंहू एवं सरसों के बीज उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें कसमार एवं जरीडीह प्रखंड के सभी पंजीकृत किसानों को कसमार के अधिकृत विक्रेता तेलमुंगा स्थित नारायण कृषि केंद्र में सूरज प्रकाश जायसवाल के दुकान से बीज वितरण शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार कृषि विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये गेहूं व सरसों के बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण शुरू कर दिया गया है। जहां से किसान सरकारी अनुदानित मूल्य पर 19 रुपये 87 पैसे प...