बोकारो, जुलाई 12 -- कसमार । कसमार से बरलंगा भाया नेमरा सड़क निर्माण कार्य को लेकर अब प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है। खासकर जमीन अधिग्रहण के बाद भुगतान लेने के बावजूद जब रैयत अधिगृहित भूमि से संरचना नहीं हटा रहे हैं तो प्रशासन ने सख्ती दिखलाना शुरू कर दिया है। बेरमो एसडीएम मुकेश मछूआ ने अब अंतिम नोटिस जारी करते हुए सभी रैयतों को स्वेच्छा से अपनी संरचना को हटाने का नोटिस देते हुए इसके लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है। उन्होंने आगामी 18 जुलाई को संरचना को हटाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने हेतु पत्र निर्गत किया है। इसमें गर्री, मंजुरा व खुदीबेड़ा मौजा में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चलाने का पत्र बेरमो एसडीएम ने जारी किया है। अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुआ बताया कि सड़क निर्माण कार्य में कई रैयत भू अर...