बोकारो, अक्टूबर 4 -- कसमार बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से बुधवार को नवमी की रात्रि में धनबाद के चर्चित भक्ति जागरण कलाकार सुदेश सिंह एवं उनकी टीम के कलाकारों ने रात भर हजारों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। इससे पूर्व सीओ नरेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी भजन लाल महतो, पूजा कमिटी के अध्यक्ष सूरज प्रकाश जायसवाल समेत अन्य अतिथियों ने भक्ति जागरण कार्यक्रम से पूर्व माता रानी के ज्योत जलाकर शुरुआत किया। भक्ति जागरण में तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, माता की महिला निराली व अन्य दर्जनों भक्ति गीतों व जयकारे ने सुदेश सिंह ने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं भक्ति गीतों की स्वर लहरियों में सुदेश सिंह के साथ सैक...