बोकारो, मई 27 -- कसमार प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित पशुपालन कार्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कसमार प्रखंड के छह पंचायत में सात यूनिट बकरा-बकरी का वितरण किया गया। जिसमें मुरहुलसूदी पंचायत में एक यूनिट, टांगटोना पंचायत में दो यूनिट, खैराचातर पंचायत में एक यूनिट एवं दुर्गापुर व मंजुरा पंचायत में एक- एक यूनिट बकरी एवं बकरा का वितरण किया गया। प्रति लाभुक चार बकरी व एक बकरा वितरण किया गया। मौके पर पशुपालन पदाधिकारी डॉ स्वेच्छा अखौरी ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बकरी वितरण किया जा रहा है। इस दौरान डॉक्टरों की उपस्थिति में सभी बकरियों की जांच कर टैग के साथ बकरी वितरण किया गया। मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वेच्छा अखौरी, लाभुक मुटुका देवी, लक्ष्मण महली, दिलीप कुम...