बोकारो, जुलाई 20 -- कसमार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर में शनिवार को केक काटकर भारतीय बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के कसमार शाखा प्रबंधक एप्रेम सोरेन, खैराचातर शाखा प्रबंधक अशोक कुमार, कमलापुर शाखा प्रबंधक रोहित साव समेत अन्य बैंककर्मी मौजूद थे। इस दौरान बीओआई के कसमार शाखा प्रबंधक एप्रेम सोरेन ने बताया कि 19 जुलाई को पूरे भारतवर्ष में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ। खासकर बैंकिंग प्रणाली को देश के आर्थिक विकास मूलक कार्यों में सक्रिय सहयोग प्रदान करके बैंकिंग सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ समाज के कमजोर वर्गों सहित अन्य सभी क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ, जिससे देश लगातार आर्थिक विकास के रास्ते पर अग्रसर है। इस दौरान बैंककर्मियों ने शपथ लिया कि किसी भी हाल में बैंकों का निजीकरण नहीं होन...