बोकारो, दिसम्बर 13 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड में इन दिनों प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच चल रही खींचतान चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। विकास योजनाओं में कथित गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद कसमार बीडीओ नम्रता जोशी और प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी आमने-सामने आ गई हैं। विवाद इतना गहराता जा रहा है कि अब इसका असर सीधे प्रशासनिक कामकाज पर दिखने लगा है। कहानी की शुरुआत तब हुई, जब प्रमुख नियोती कुमारी ने पंचायत समिति की योजनाओं में सोलह फर्जी योजनाएं बनाकर करीब 35 लाख रुपये की अवैध निकासी का आरोप बीडीओ पर लगाया। आरोप गंभीर थे, मामला सार्वजनिक हुआ और अंततः जिला उपायुक्त ने जांच के आदेश दे दिए। इसके बाद से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी पृष्ठभूमि में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक ब...