बोकारो, नवम्बर 12 -- कसमार प्रखंड सभागार में मंगलवार को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मनरेगा योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, मेट, बागवानी सखी एवं लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी ने संयुक्त रूप से की। समारोह में प्रखंड प्रमुख ने कहा कि मनरेगा सिर्फ दैनिक मजदूरी उपलब्ध कराने की योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण स्वावलंबन एवं आर्थिक सशक्तिकरण का मजबूत माध्यम है। प्रमुख ने उत्कृष्ट मनरेगा कर्मियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। बीडीओ नम्रता जोशी ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से प्रखंड के गांवों में स्थायी संपत्तियों का निर्माण हो रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। बीडीओ ने सोशल मीडिया के माध्यम से मनरेगा की सफल कहानिय...