बोकारो, मई 13 -- कसमार। कसमार प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित पशुपालन कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कसमार प्रखंड के चार पंचायत में 10 यूनिट बकरा बकरी का वितरण किया। जिसमें मधुकरपुर पंचायत में पांच यूनिट, बगदा पंचायत में एक यूनिट, खैराचातर पंचायत में एक यूनिट एवं गर्री पंचायत में तीन यूनिट बकरी एवं बकरा का वितरण किया गया। प्रति लाभुक चार बकरी व एक बकरा वितरण किया गया। मौके पर पशुपालन पदाधिकारी डॉ स्वेच्छा अखौरी ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बकरी वितरण किया जा रहा है। इस दौरान डॉक्टरों की उपस्थिति में सभी बकरियों की जांच कर टैग के साथ बकरी वितरण किया गया। मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वेच्छा अखौरी, पिंक वेलफेयर सोसाइटी डोरंडा, रांची के वेंडर महताब आलम, सुम...