बोकारो, अगस्त 16 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय, थाना सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर - सरकारी प्रतिष्ठानों व राजनीतिक पार्टी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। कसमार प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख नियोति कुमारी व कसमार थाना में थाना प्रभारी भजनलाल महतो, पीएम श्री प्लस टू हाई स्कूल कसमार में फारूक अंसारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रफुल्ल महतो, दांतु स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व बीस सूत्री कमिटी के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, रणविजय स्मारक संस्कार पब्लिक स्कूल खैराचातर में प्राचार्य रूपा सिन्हा, सिंहपुर इंटर महाविद्यालय सह उत्कर्ष आइटीआइ में निदेशक सुजीत कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टाँगटोना में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार...