बोकारो, फरवरी 9 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड में झामुमो के सदस्यता अभियान को सफल बनाने तथा संगठन की मजबूती को लेकर पंचायत स्तर पर संयोजक मंडली का गठन किया गया है। झामुमो कसमार प्रखंड संयोजक प्रमुख दिलीप कुमार हेंब्रम ने शनिवार को पंचायत स्तरीय संयोजक मंडली की घोषणा की है। इसके तहत सोनपुरा पंचायत के लिए रामसय हांसदा पर्यवेक्षक, जयप्रकाश हांसदा संयोजक प्रमुख व शंकर महतो संयोजक उप प्रमुख, कसमार पंचायत के लिए जितेंद्र टुडू पर्यवेक्षक, सगीर आलम संयोजक प्रमुख व मनोहर महतो संयोजक उप प्रमुख, मधुकरपुर पंचायत के लिए धीरेंद्र नाथ महतो पर्यवेक्षक, मिथिलेश तिवारी संयोजक प्रमुख व ऋषि लाल महतो उर्फ रघु संयोजक उप प्रमुख, दुर्गापुर पंचायत के लिए धीरेंद्र नाथ महतो पर्यवेक्षक, जयपाल महतो संयोजक प्रमुख व निसार अंसारी संयोजक उप प्रमुख, हिसीम पंचायत के ल...