बोकारो, नवम्बर 15 -- कसमार, प्रतिनिधि । धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर बोकारो जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में कसमार प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल रघुनाथपुर के प्रधानाध्यापक दिनेश नायक को राज्य के पेयजल, स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद के हाथों उत्कृष्ट शिक्षक के सम्मान से नवाजा गया। दिनेश नायक के अलावा उत्कृष्ट शिक्षण कार्य हेतु पेटरवार से राजेश विश्वकर्मा, बेरमो से संजय कुमार सिंह, चास से वीरेंद्र प्रसाद एवं रामरूद्र उत्कृष्ट विद्यालय से संतोष कुमार को भी यह सम्मान दिया गया है। उक्त कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा व...