बोकारो, अक्टूबर 1 -- कसमार प्रखंड में दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस-प्रशासन ने विभिन्न पूजा पंडालों में तैनात वालंटियरों के बीच टी- शर्ट एवं टोपी का वितरण किया। इस अवसर पर कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने प्रत्येक पूजा पंडालों में तैनात युवाओं को पुलिस प्रशासन का टी-शर्ट सौपा। इस दौरान प्रखंड प्रमुख नियोति दे भी कई पूजा पंडालों में उपस्थित रहीं। इस दौरान थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कसमार प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के मकसद से पुलिस और युवाओं के बीच सेतु का काम करने के लिए वालंटियर नियुक्त किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा के दौरान अगर किसी प्रकार की अनहोनी, लड़ाई झगड़ा होगी तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने को देंगे...