बोकारो, अक्टूबर 10 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार के थाना प्रभारी भजन लाल महतो शुक्रवार को कसमार प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होनें कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों से बातचीत की एवं उन्हें काफी देर तक नैतिकता व सामाजिक पहलुओं से संबंधित महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने सिलेबस से जुड़े विषयों एवं सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों को छात्राओं को पूछा व नैतिकता से जुड़े प्रश्नों को लेकर बच्चों की जिज्ञासा दूर की। थाना प्रभारी के पढ़ाने से छात्राएं काफी उत्साहित थी। इस अवसर पर भजन लाल ने छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने वाले एक दिन अवश्य सफल होते हैं। उन्होंने पढ़ाई के महत्वों की चर्चा करते हुए छात्राओं से कहा कि शिक्षा ही वह धन है, जिसे आपसे कोई छीन नहीं सकता और जि...