बोकारो, अक्टूबर 12 -- कसमार प्रखंड के मंजूरा निवासी रुपेश कुमार महतो समेत अन्य युवाओं ने शनिवार की शाम को कसमार थाना में संयुक्त आवेदन देकर रांची निवासी ज्योत्सना केरकेट्टा पर कुड़मी समाज के खिलाफ उत्तेजित भाषण, गाली गलौज कर दो समुदायों के बीच दंगा फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। आवेदन में लिखा है कि आठ अक्टूबर को बोकारो में आयोजित एक भरी सभा में ज्योत्सना केरकेट्टा द्वारा सार्वजनिक रूप से गैर सरकारी आदिवासी कुड़मी समाज को लक्ष्य कर उत्तेजित पूर्ण भाषण और गाली गलौज कर दो समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न किया गया है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि ज्योत्स्ना केरकेट्टा ने दंगा भड़काने के लिए ललकारने जैसा भाषण दिया। जिससे गैर सरकारी आदिवासी कुड़मी समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। आवेदन में कहा गया है कि उनके इस भड़काऊ भाषण से कभी भी दोनों स...