बोकारो, जून 3 -- कसमार प्रखंड के चट्टी में सोलह आना समिति की ओर से तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन की शुरुआत हुई। इस दौरान रविवार देर रात राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, स्थानीय जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज एवं प्रखंड प्रमुख नियोति दे चट्टी स्थित हरि मंदिर पहुंचे एवं मत्था टेककर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से पहुंची कीर्तन गायिका पूर्णिमा भुइँ ने कृष्ण भक्ति से जुड़े पाला कीर्तन की प्रस्तुति की, वहीं जरीडीह प्रखंड के टोंडरा के रंग दल के कलाकारों ने रंग कीर्तन की प्रस्तुति की। इस अवसर पर कीर्तन गायिका पूर्णिमा भुइँ ने कहा कि राधा कृष्ण की भक्ति में ऐसी ताकत है, जिसके श्रवण मात्र से ही जीव जगत को समस्त दुखों से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए हर इंसान को अप...