बोकारो, अगस्त 21 -- कसमार प्रखंड के हिसीम पंचायत अंतर्गत डुमरकुदर गांव निवास चरणु महतो की पत्नी 22 वर्षीय आशा कुमारी की मौत सर्पदंश से हो गई। 15 अगस्त की शाम करीब साढ़े सात बजे बच्चे को स्तनपान कराते समय अचानक सांप चढ़ आया और हाथ में काट लिया। स्थिति बिगड़ने पर परिजन पहले सामुदायिक अस्पताल, फिर सदर अस्पताल और अंततः बोकारो के एक निजी अस्पताल ले गए। चार दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आशा ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही और अस्पताल पर बिल बढ़ाने के लिए मौत छुपाने का आरोप लगाया। मृतका का मायका पेटरवार प्रखंड के पोरदाग में है। वह मंटू महतो की बड़ी पुत्री थी और 2022 में उनकी शादी हुई थी। उसका दो वर्षीय पुत्र भी है। बुधवार को शव गांव लाया गया और अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। मौके पर पहुंचे झामुमो नेता कुलदीप करमाली, जेएलकेएम कसमा...