बोकारो, अक्टूबर 15 -- कसमार स्थित श्रीराम मंदिर में मंगलवार को राधा अष्टमी के अवसर पर मंदिर के नव-निर्मित दूसरे मंजिल के शिखर पर विधिवत कलश स्थापना की गयी। इससे पूर्व मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना, यज्ञ और हवन संपन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। भगवान श्रीराम के जयकारों और भजन-कीर्तन से पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। मालूम हो कि बीते कुछ वर्षों में यह मंदिर आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है। यहां प्रतिदिन सायंकाल आरती होती है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। मंदिर के विकास के उद्देश्य से इसके शिखर का निर्माण कार्य हाल ही में पूरा किया गया, जिसके बाद समिति और ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को कलश की स्थापना की गयी। कार्यक्रम के दौरान आ...