बोकारो, जून 10 -- कसमार प्रखंड के मुरहुलसूदी स्थित श्रीहरि मंदिर में तीन दिवसीय अखंड श्री हरि कीर्तन रविवार को विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। कीर्तन में पश्चिम बंगाल स्थित मटियारा के किंकर महतो, बूढ़ाबेहरा के आनंद दास, कोलमा के महानंद गोस्वामी एवं जालमबिली के भागीरथ महतो के अलावा स्थानीय मुरहुलसूदी के जगदीश महतो का हरि कीर्तन दल शामिल है। कीर्तन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। बताया गया कि कीर्तन का समापन गुरुवार को दोपहर में कुंज भंग के साथ होगा। इस अवसर पर छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा और उसका वितरण श्रद्धालुओं के बीच होगा। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष बिंदेश्वर महतो, सचिव गौरीनाथ महतो, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार महतो, स्थानीय मुखिया सरिता देवी, मनोज क...