बोकारो, मई 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को कसमार थाना क्षेत्र के कसमार के पिड़गुल चौक में अखिलेश साव व छोटु साव के घर व दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, बीयर एवं देशी शराब बरामद किया। मौके से कुल 227 बोतल विदेशी शराब ,वीयर व देशी शराब के साथ झारखंड सरकार के लोगों वाला स्टीकर बरामद किया गया है, जिसमें विभिन्न ब्रांड का 78 बोतल अवैध विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांड का 103 बोतल वियर व 46 बोतल देशी शराब शामिल है। दोनों आरोपी मौके से फरार पाए गए, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उत्पाद विभाग के छापेमारी टीम में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंदपुरा महेश दास व बल शामिल थे। उत्पाद इंस्पेक्टर ने प्...