बोकारो, दिसम्बर 27 -- कसमार प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत ललमटिया एवं सिंहपुर पंचायत के सिंहपुर गांव में एमपीए किसान मेला का आयोजन किया गया। प्रदान जैनामोड़, एक्सिस बैंक फाउंडेशन और संबंधित ग्राम पंचायतों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और आधुनिक व टिकाऊ खेती की जानकारी प्राप्त की। ललमटिया में आयोजित मेले के दौरान दुर्गापुर पंचायत के ललमटिया, हरलाडीह, कारुजारा, रांगामाटी सहित आसपास के गांवों के किसानों को कसमार कृषि उत्पादन क्लस्टर (एपीसी) के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें क्लस्टर मॉडल पर आधारित सामूहिक खेती, एकरूप बीज चयन तथा कृषि उत्पादों को एफपीओ के माध्यम से बाजार से जोड़ने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में पुनर्जीवित खेती (रीजेनरेटिव एग्रीकल्चर) को विशेष...