बोकारो, अगस्त 3 -- कसमार प्रखंड के दांतू पंचायत में शनिवार को एक प्रेरणादायक दहेजमुक्त विवाह का आयोजन हुआ, जिसे ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने खूब सराहना की। जानकारी के अनुसार दांतू निवासी स्व अशोक नायक के पुत्र करण कुमार ने सिंहपुर निवासी फलहाली साव की पुत्री छोटी कुमारी से बिना दहेज विवाह कर समाज के सामने आदर्श मिसाल पेश किया। करण के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है। पिता का निधन बचपन में और मां पेमिया देवी (आंगनबाड़ी सेविका) का निधन जनवरी 2025 में कैंसर से हुआ। इसके बावजूद करण ने चाचा के संरक्षण में शिक्षा ग्रहण कर यह सामाजिक मिसाल कायम की। इस दौरान स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर नायक, पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र नायक सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की। मौके पर अखिल भारतीय तेलीक साहू महासभा ने भी नवदंपती को बधाई और आशीर्वाद...