बोकारो, जून 23 -- कसमार। कसमार प्रखंड के दुर्गापुर स्थित डुंडाडीह आंगनबाड़ी केंद्र के सामने प्रदान जैनामोड़, एक्सीस बैंक फाउंडेशन व ग्राम पंचायत दुर्गापुर के संयुक्त तत्वावधान में एमपीए किसान मेला का आयोजन किया गया। इसमें दुर्गापुर पंचायत के डुंडाडीह, परसाटांड़, चड़रीया, हरलाडीह कारुजारा, तुम्बाडाड़ी, बरवाटांड़ के किसानों को कृषि उत्पादन कलस्टर (एपीसी) का एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत किसानों का एक साथ एक जैसी खेती वाली, सामूहिक बीज चयन, थोक ब्रिकी के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही पुनर्जीवी खेती के तहत पूर्वजों के देहाती धान बीज, ओरगेनिक खाद, छह एकड़ कुडुमकनारी पेच के खेत में ढेचा लगाने व दवा के रूप में जीवा मृत, बीजा मृत, नीमास्त्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर गांव में बनाने व प्रयोग करने का निर्णय लिया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया अमरेश ...